भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर का अखिलेश पर हमला: बोले- सामाजिक न्याय का मतलब नहीं समझते
आजाद समाज पार्टी (आसपा) के संस्थापक और अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने शनिवार को लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान चंद्रशेखर आजाद ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जोरदार हमला किया.
चंद्रशेखर आजाद हमला करते हुए कहते हैं कि अखिलेश यादव सामाजिक न्याय का मतलब नहीं समझते हैं.
अखिलेश ने दलितों का अपमान किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा को सत्ता में नहीं आने देंगे.
वहीं चंद्रशेखर आजाद आगे कहते हैं, कि मेरी अखिलेश यादव से पिछले 6 महीनों में काफी बार मुलाकातें हुईं हैं.
इस बीच सकारात्मक बातें भी हुई लेकिन अंत समय में मुझे लगा कि अखिलेश यादव को दलितों की ज़रूरत नहीं है.
वह इस गठबंधन में दलित नेताओं को नहीं चाहते वह चाहते हैं कि दलित उनको वोट करें.
आपको बता दें इससे पहले चंद्रशेखर आजाद ने बीते शुक्रवार को सपा दफ्तर में अखिलेश यादव से मुलाकात की थी.
दोनों नेताओं के बीच करीब एक घंटे तक बैठक हुई थी. चंद्रशेखर ने कहा था कि उनका सपा से गठबंधन लगभग तय है.
जल्द ही सीटों का बंटवारा हो जाएगा और इसकी आधिकारिक घोषणा भी जल्द की जाएगी.
उन्होंने कहा कि भाजपा को हराने के लिए समान विचारधारा वाले सभी दलों को एक होकर चुनाव लड़ना चाहिए.
इसलिए हमने सपा से गठबंधन किया है. वहीं पश्चिमी यूपी में दलित वर्ग पर चंद्रशेखर का अच्छा प्रभाव माना जाता है.
इसे देखते हुए सपा-आसपा के बीच गठबंधन को लेकर काफी पहले से चर्चा हो रही थी.
मोहम्मद आमिर
Sandhya Halchal News